अकोला में बढ़ा 'लंपी' का प्रकोप; चार और जानवर संक्रमित

    06-Sep-2023
Total Views |
 
akola-lumpy-skin-disease-outbreak-four-animals-infected - Abhijeet Bharat
 
अकोला : जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर चार पशु लंपी से संक्रमित पाया गए है। इन सभी स्थानों पर संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्र. जिलाधिकारी वैष्णवी बी ने एहतियातन उपायोजना देने के आदेश दिये है.
 
पातुर तहसील के अलेगांव की एक गाय, असोला गांव के एक बैल, बार्शीटाकाली के येवाता गांव के एक नर बछड़े और मुर्तिजापुर के मंडुरा गांव के एक बैल में लंपी का संक्रमण पाया गया है. इन चारों गांवों के केंद्र से 10 किमी के क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है.
 
प्रभावित क्षेत्रों में पशु शेड को कीटाणुरहित कर दिया गया है जबकि क्षेत्र में जानवरों की खरीद-बिक्री, परिवहन, बाजार, मेलों और प्रदर्शनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही पांच किमी के दायरे में आने वाले पशुओं का टीकाकरण किए जाने की भी आदेश दिए गये है. इसके साथ ही जिला पशुपालन उपायुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला पशु चिकित्सा क्लिनिक को शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने का आदेश दिया गया है.