Nagpur Health : शहर में दो संदिग्ध डेंगू मरीजों की मौत!

    01-Sep-2023
Total Views |
 
In Nagpur dengue update Two suspected patients died - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : शहर में घर-घर डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं। इसमें दो संदिग्धों की मौत हो चुकी है। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है। आलम यह है कि मनपा इस बीमारी पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है।
 
शहर में 15 दिन में हुए सर्वे में 2843 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। नगर स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 1 जनवरी से 30 अगस्त 2023 के बीच शहर में 3 हजार 93 संदिग्ध मामले सामने आए। इनमें से 300 को डेंगू पाया गया। ज्यादातर मरीज पिछले डेढ़ से दो माह के हैं। फिलहाल डेंगू के दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है। लेकिन मनपा का दावा है कि मौत की असली वजह एलाइजा टेस्ट के बाद ही सामने आएगी।