Mission 'Indradhanush 5.0' : बच्चों को टीका लगाएं, देश का भविष्य उज्जवल बनाएं!

    21-Jul-2023
Total Views |

mission indradhanush 5 : बच्चों को टीका लगाएं - Abhijeet Bharat 
नागपुर: टीकाकरण, बच्चों में मौत और बीमारियों की मात्रा कम करने क लिए एक प्रभावी साधन है। हाल ही में हुए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि अधूरे रूप से टीकाकरण किये गए बच्चे, साथ ही जिनका टीकाकरण हुआ ही नहीं है वह, जिनका टीकाकरण पूरी तरह से हुआ है, उनसे ज्यादा बीमार पड़ते है या जल्दी मर जाते है। इसी वजह से केंद्र सरकार ने दिसंबर 2023 तक गोवर और रूबेला को दूर करने का लक्ष्य निश्चित किया है। सरकार ने 'विशेष मिशन 'इंद्रधनुष 5.0' शुरू किया है। यह मिशन अगस्त से तीन चरणों में चलाया जाएगा।
 
इस विशेष मिशन के लिए नागपुर महानगर पालिका अंतर्गत टीकाकरण से पूरी तरह या आधे-अधूरे रूप से वंचित बच्चे और गर्भवती माताओं को ढूंढकर उन्हें टीका लगाने का काम शुरू कर दिया है। मनपा के ANM, आशा वर्कर्स, सर्वेक्षण कर्मचारियों को नागरिकों ने सहयोग करने की बात मनपा के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सरला लाड ने की है।
 
वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सरला लाड ने बताया कि विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत -
 
  • शून्य से दो वर्ष की आयु के बच्चे जिनका टीकाकरण अधूरा है या हुआ ही नहीं है उनको सारे टीके लगाए जाएंगे।
  • दो से पांच वर्ष की आयु के बच्चे जिनका गोवर और रूबेला का पहला व दूसरा डोस रह गया है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे।
  • अगर डीपीटी व ओरल पोलियो टीके का बूस्टर डोस रह गया है तो वह भी लगाया जाएगा।
  • अगस्त 2018 या उसके बाद पैदा हुए बच्चों का इसमें समावेश होगा।
  • गर्भवती महिलाओं का इसमें टीकरण किया जाएगा।
 
इसके लिए नगर पालिका के दसों जोन के हिसाब से 51 UPHC का तहत सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0
 
  • पहला महीना - 7 से 12 अगस्त
  • दूसरा महीना - 11 से 16 सितंबर
  • तीसरा महीना - 9 से 14 अक्टूबर
 
आज के बच्चे कल का भविष्य है। इसीलिए बच्चो को निरोगी और स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण उनका करवाना बहुत ज़रूरी है। इस मिशन में जीरो डोस, छूटे डोस, टीकाकरण से पूरी तरह वंचित रहने वाले क्षेत्र, ज्यादा समय तक टीकाकरण के सत्र ना लिए हुए क्षेत्र, टीकाकरण को सहयोग ना देने वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाने वाला है।