Nagpur: अपर आयुक्त ने दिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के आदेश

    31-Mar-2023
Total Views |
additional commissioner ordered to increase the number of contact tracing and corona test
 
नागपुर : कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को तैयार किया जाए। साथ ही मनपा के अपर आयुक्त राम जोशी के निर्देशानुसार पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर अधिक से अधिक नागरिकों का कोविड टेस्ट कराएं।
 
कोरोना के बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए अपर आयुक्त राम जोशी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। मनपा मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक भवन में आयुक्त बैठक कक्ष में हुई बैठक में डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अपर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, महामारी विज्ञान अधिकारी गोवर्धन नवखरे, डॉ. शुभम मनगटे, डॉ. सागर नायडू सहित समस्त जोनल चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
 
इस समय अपर आयुक्त राम जोशी ने शहर में कोरोना मरीजों की संख्या और उनकी स्थिति की समीक्षा की। कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए हल्के या ज्यादा गंभीर लक्षण वाले मरीजों की जल्द जांच की जाए।
 
उन्होंने कहा, 'शहर के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों व उनकी स्थिति की जानकारी लगातार अपडेट की जाए। इसके अलावा निजी पैथोलॉजी लैब में होने वाली जांचों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त ने मनपा के सभी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व्यवस्था लागू करने, कोविड से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा सामग्री तैयार रखने के भी निर्देश दिए। नागरिकों की सुविधा के लिए मनपा मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को भी चालू कर दिया गया है।
 
सुरक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान :
 
(1) सह-बीमारियों (comorbidities) वाले लोग और बुजुर्ग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
(2) डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और रोगियों और उनके रिश्तेदारों को स्वास्थ्य सुविधाओं/अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी।
(3) भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें।
(4) छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करें।
(5) हाथ की स्वच्छता बनाए रखना / बार-बार हाथ धोएं।
(6) सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
(7) सांस की बीमारी से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करना जरूरी।