प्रगल्भ स्वयंसेवा संस्था की पहल! 11 क्षय मरीजों को गोद लेकर दिया जीवनदान

    25-Mar-2023
Total Views |
- क्षय मरीज ने माना सभी का आभार

World Tuberculosis Day 2023 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर : महानगरपालिका नागपुर के अपर आयुक्त राम जोशी की अपील पर प्रगल्भ स्वयंसेवा संस्था ने क्षय (Tuberculosis) के 11 मरीजों को गोद लेकर उन्हें जीवनदान दिया। इसमें 11 क्षय मरीजों में से एक ने प्रगल्भ एनजीओ के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कठिन परीक्षा के माध्यम से, उसने विभाग को बताया कि कैसे उपचार के दौरान बोलने और लिखने दोनों में पोषण ने उसकी मदद की।
 
एक क्षय मरीज ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा, 'मेरा नाम आंचल है, मैं 19 साल की (बदला हुआ नाम) क्षय मरीज थी। जैसे ही मुझे पता चला कि मुझे यह रोग हो गया है, मेरी मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ गई। मेरी आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब थी। इस बीमारी के इलाज के लिए मैं शासन स्तर के मनपा क्षेत्राधिकार के तहत इंदिरा गांधी अस्पताल, गांधी नगर, मनपा नागपुर गई और मैंने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (National Tuberculosis Eradication Program) के तहत सरकारी स्तर पर सभी जांच व इलाज निशुल्क प्राप्त किया। इसमें डॉ. जाधव ने मानसिक सहारा दिया। कहा जाता है कि अगर आप छह महीने तक पूरी दवा खा लें तो आपकी बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह दवा अत्यधिक प्रभावी है, इसलिए आपके लिए उचित आहार लेना बहुत जरूरी है।'
 
चूंकि मेरे घर की स्थिति बहुत खराब थी, मैं सोचती थी कि मैं कितना पौष्टिक भोजन खा सकती हूं। इसी बीच, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Prime Minister TB Free India Campaign) के तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अपर आयुक्त राम जोशी के अनुरोध पर यह समझाया कि प्रगल्भ एनजीओ के तहत क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान की जाती है। साथ ही छह माह तक पोषाहार दिया। इस डाइट की मदद से मेरा वजन बढ़ा और मेरी सेहत में सुधार हुआ। साथ ही पौष्टिक आहार मिलने के कारण इलाज के दौरान दवाओं के दुष्प्रभाव कम महसूस हुए और मैं छह महीने तक अपना इलाज पूरा कर पाई हूं।
 
इंदिरा गांधी अस्पताल, मनपा के डॉ. जाधव ने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी और संतोष हुआ। अतः मैं प्रगल्भ एनजीओ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इंदिरा गांधी अस्पताल, मनपा नागपुर के अंतर्गत आने वाले टीबी स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता है। साथ ही, समाज में अन्य स्वैच्छिक संगठनों और दाताओं को क्षय मित्रों के रूप में अन्य क्षय रोगियों को गोद लेने और उन्हें पोषण देने में मदद करनी चाहिए ताकि मेरे जैसे रोगी ठीक हो सके और स्वस्थ और स्वस्थ जीवन जी सकें और भारत को क्षय मुक्त बनाने में मदद कर सकें।
 
24 मार्च को 'विश्व क्षयरोग दिवस' (World Tuberculosis Day) के अवसर पर इंदिरा गांधी अस्पताल क्षय रोग दल, मनपा नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस क्षय रोगी ने अपनी भावना व्यक्त की। साथ ही मनपा क्षेत्र में निम्नलिखित निक्षय मित्रों की भागीदारी: उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राज्य (100), सहयोग फाउंडेशन (61) सेवा फाउंडेशन (27), उज्ज्वलजी पगारिया (250) सूद चैरिटेबल फाउंडेशन (15) स्वर्गीय प्रभाकरराव दटके सेवा संस्था (61) मॉयल लिमिटेड (29) नरेंद्र जिचकर (32) नागी हीराजी चैरिटेबल ट्रस्ट (50) चरावती फाउंडेशन (50) नीड फाउंडेशन (10) अपोला टायर्स फाउंडेशन (5) मिली।
 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर आयुक्त राम जोशी, नगर क्षय रोग अधिकारी डॉ. डॉ. शिल्पा जिचकर, चिकित्सा अधीक्षक संगीता खंडाईत और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी उत्तम मधुमटके, डीपीएस, नितिन बावने, एसटीएस ने बहुमूल्य समय दिया।