डॉ. प्रवीण सहावे की उपचार पद्धति पहुंची अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

    08-Feb-2023
Total Views |

Dr Praveen Sahave treatment method has reached the international level
 
नागपुर : बरसों पहले फिस्टुला, बवासीर (Piles) की आयुर्वेदिक क्षार सूत्र चिकित्सा (Alkaline therapy) पद्धति का जिक्र किया गया था। आयुर्वेद की इस उपचार पद्धति की ओर दुनिया भी आकर्षित हो रही है। हाल ही में अरब के जॉर्डन के एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. विराज ने मनीष नगर स्थित अभ्युदय पाइल्स लेजर अस्पताल में डॉ. प्रवीण सहावे के मार्गदर्शन में 15 दिनों का एडवांस लेजर प्रॉक्टोलॉजी व आयुर्वेद क्षारसूत्र का प्रशिक्षण लिया। आयुर्वेद के क्षार सूत्र पद्धति से इलाज के बाद फिस्टुला ठीक हो गया जिसे देखकर जॉर्डन में भी यही उपचार पद्धति डॉ. सहावे के मार्गदर्शन के अनुसार जल्द ही शुरू होने की बात डॉ. विराज ने कही।
 
डॉ. सहावे के मार्गदर्शन में अब तक देश के 110 से अधिक सर्जन ने अत्याधुनिक लेजर प्रशिक्षण लिया है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रशिक्षण पहुंच गया है। उनके इस काम के लिए उन्हें 35 राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय पुरस्कार व 'ब्रांड एम्बेसडर ऑफ बीम इन इंडिया' यह चीन की ओर से अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।