सड़क के लिए निधि स्वीकृत करने के लिए नागरिकों ने माना विधायकों का आभार

    09-Nov-2023
Total Views |
 
road-development-thanks-civic-leaders - Abhijeet Bharat
 
कामठी : ग्राम पंचायत रानाला के वार्ड नंबर 1 के नागरिकों ने सरकार की ओर से 30 लाख रुपए की सड़क निधि उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले और क्षेत्र के विधायक टेकचंद सावरकर को धन्यवाद दिया है। इस सड़क के लिए निधि देने के लिए सरपंच पंकज नागोराव साबरे ने सरकार को ज्ञापन भेजा था। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का मामला पिछले काफी समय से लंबित था।
 
वार्ड क्रमांक 1 में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन सरपंच पंकज साबरे द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत सदस्य अमीर खान, ग्राम पंचायत सदस्य मंगला अशोक ठाकरे, अयूबभाई, हारूनभाई, इजाजभाई, अकीलभाई, इरशादभाई, मजहर शेख, वकीलभाई, राजा कुरेशी, हाशिम शेख, सबीहा नाज, अतिबुर रहीम, सलीम शेख, इब्राहिम और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।