Nagpur Crime : प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में चोरों ने लगाई सेंध

    09-Nov-2023
Total Views |
 
property-dealer-office-theft-nagpur-2023 - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : अज्ञात चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर 269 लाख कैश चुरा लिया। यह घटना अंबाझरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। पुलिस ने क्लार्क टाउन के हर्षदीप सिंह उर्फ बॉबी देवेन्द्र सिंह खुराना (50) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
 
बॉबी का रियल एस्टेट का बिजनेस है। उनका कार्यालय तिलक नगर बस स्टॉप के पास है। सोमवार रात करीब 10 बजे वह ऑफिस बंद कर घर चले गए। आधी रात को अज्ञात आरोपी ताला तोड़कर उनके ऑफिस में घुस गया। एक केबिन की दराज में रखे 2.65 लाख कैश और दूसरे केबिन की दराज में रखे 4 हजार रुपए कुल 2.69 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। मंगलवार को जब बॉबी ऑफिस खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी होने का एहसास हुआ। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।