गोसीखुर्द में वैश्विक जल पर्यटन के लिए 101 करोड़ रुपए निधी स्वीकृत

    09-Nov-2023
Total Views |
 
gosikhurd-reservoir-global-tourism-development - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : राज्य सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गोसीखुर्द जलाशय क्षेत्र में विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए 101.55 करोड़ रुपए निधि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
 
राज्य सरकार ने राज्य के बांध क्षेत्रों और जलाशयों में जल पर्यटन विकसित करके स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की हमेशा पहल की है। इसके तहत, क्षेत्र में विश्व स्तरीय जल पर्यटन भी बनाया जाएगा। भंडारा जिले में गोसीखुर्द जलाशय है। इस परियोजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर अनुशंसा की गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक शिखर समिति की बैठक में गोसीखुर्द जलाशय क्षेत्र में विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए 101 करोड़ 55 लाख रुपए फंड अलॉटमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। हाल ही में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने इस संबंध में एक सरकारी आदेश जारी किया है।
 
महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम और विदर्भ सिंचाई विकास निगम के बीच हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार, गोसीखुर्द जलाशय क्षेत्र में उक्त परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से की जाएगी।