नागपुर : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के जन्मदिन के अवसर पर, मध्य नागपुर में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकप्रिय विधायक विकास ठाकरे, महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल नितिन राऊत, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव बंटी शेलके, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव आतीक कुरैशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल पट्टम, यूनाइटेड स्टूडेंट के अध्यक्ष जावेद अंसारी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरैशी के नेतृत्व में आंखों की जांच व आपरेशन हेतु भव्य शिविर का आयोजन प्रभाग 8 किया गया।
हजारों लाभार्थियों ने शिविर का उठाया एवं अपनी-अपनी समस्या का निवारण किया। सुबह 9 बजे से इस शिविर में नागरिको का बेहतरीन प्रतिसाद मिला। महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरैशी ने श्री स्वामी समर्थ नेत्रालय के जांच टीम के डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अल्पसंख्यक सचिव अतिक कुरैशी, मध्य नागपुर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल पट्टम, अल्पसंख्यक नेता मुख्तार अंसारी, जमीअतुल कुरेश के पूर्व अध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर कुरैशी, जमीअतुल कुरेश नागपुर के महासचिव हाजी जावेद इकबाल, जमजम हाजी मोहम्मद रफीक कुरैशी, हाजी मोहम्मद इब्राहिम, फरीन होटल के मोहम्मद इजहार अंसारी, मोहम्मद तौफीक कुरेशी, गफ्फार कुरेशी, हाजी मोहम्मद जुबेर कुरेशी, जावेद लतीफ, अब्दुल सुभान कुरैशी, नागपुर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तौसीफ खान संगठन सचिव अब्दुल नियाजू नाजू, अजहर शेख नकल अहमद तौफीक कुरैशी इकबाल कुरैशी आदि मान्यवर उपस्थित थे।