Nagpur Crime : पूजा करने का दिखावा कर ढोंगी पुजारी उड़ा ले गया आभूषण

    09-Nov-2023
Total Views |
 
deceptive-puja-robbery-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, उन्होंने नकदी और गहने चुराने के लिए पति को मंदिर और पत्नी को मंदिर भेजा। यह सनसनीखेज वारदात वाठोड़ा पुलिस स्टेशन इलाके में हुई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
योगेश्वरनगर, दिघोरी निवासी फरियादी साधुराम दमाहे (66) घर पर थे, तभी शेंडारी रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति और शेंडारी रंग की साड़ी पहने एक महिला उनके घर आए। साधुराम और उसकी पत्नी का विश्वास अर्जित किया। इसी बीच साधुराम ने उससे कहा कि उसकी पत्नी लगातार बीमार रहती है, कोई उपाय बताओ। इस पर आरोपी ने घर पर पूजा करने की सलाह दी। साधुराम के सहमत होते ही आरोपी पूजा की तैयारी करने लगा। साधुराम को नारियल दिया गया। नारियल को फोड़ने के लिए पास के एक मंदिर में भेज दिया गया। इसी बीच साधुराम की पत्नी से घर से सोने के आभूषण और 10 हजार रुपए लाने को कहा। उनके कहने पर वह आभूषण और नकदी ले आई। आरोपियों ने साजिश रचकर उसे देवघर भेज दिया। देवघर जाते ही आरोपी 30 हजार रुपए के आभूषण और 10 हजार रुपए कॅश समेत 40 हजार रुपए के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जब साधुराम घर लौटा तो भोंदूबाबा वहां नहीं थे और उनकी पत्नी भी देवघर से आई थी। उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। साधुराम ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।