Nagpur : ओशोधारा मैत्री संघ का ध्यान शिविर रहा सफल

    08-Nov-2023
Total Views |
 
oshodhara-meditation-camp-divakar-patne - Abhijeet Bharat
 
वाडी : एक व्यक्ति को बहुत सुखी जीवन जीना चाहिए। कल आपके साथ क्या हुआ इसके बारे में सोचने के बजाय यह सोचें कि आप कल क्या करना चाहते हैं। हमेशा अपने फैसले पर कायम रहना सीखें, भले ही वह फैसला गलत कयू न हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो जिंदगी कहीं से भी शुरू हो सकती है। मेरा जन्म शेष दिन खुशी से बिताने के लिए हुआ है। इस आशय के विचार आचार्य दिवाकर पाटने ने व्यक्त किए।
 
ओशोधारा मैत्री संघ का एक दिवसीय ध्यान शिविर वाकी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आचार्य दिवाकर पाटने ने श्रोताओं का मार्गदर्शन किया और ओशो के विचारों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन ओशोधारा संघ विदर्भ के प्रदेश संयोजक आचार्य दिवाकर पाटने ने किया। इस अवसर पर चंद्रपुर, भद्रावती भंडारा, तुमसर, गोंदिया, नागपुर, छिंदवाड़ा अमरावती के 75 साधकों ने लाभ लिया। वाकी में बाबा ताजुद्दीन के दर्शन किए। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परिवार के साथ रिसॉर्ट में स्विमिंग, वर्क मेडिटेशन का आनंद लिया। साथ ही रिसॉर्ट में ध्यान कुंडलिनी जागरण कीर्तन ध्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य हरिदर्शन बागड़े, आचार्य महेंद्र नागपाल ने सक्रिय ध्यान एवं ब्रह्मनाद ध्यान आदि का मार्गदर्शन किया।