Amravati : नीतीश कुमार के 'सेक्स ज्ञान' पर नवनीत राणा ने जताया गुस्सा, कहा...

    08-Nov-2023
Total Views |
 
nitish-kumar-controversial-remark - Abhijeet Bharat
 
अमरावती : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला शिक्षा और जनसंख्या को लेकर अपमानजनक बयान दिया। उनके इस बयान पर अमरावती सांसद नवनीत राणा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने देश की महिलाओं का अपमान किया है। नवनीत राणा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधान भवन में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल देशभर की महिलाओं का अपमान है।
 
'...बल्कि इस्तीफा देना चाहिए.'
 
राणा ने कहा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश में महिलाओं का अपमान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर ऐसा राजनीतिक बयान दिया है। इसके बाद किसी भी राजनीतिक दल को उनका समर्थन नहीं करना चाहिए। 75 साल के एक व्यक्ति द्वारा ऐसी अपशब्द बोलने से देशभर की महिलाओं को सड़कों पर उतरना चाहिए। नवनीत राणा ने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी नहीं बल्कि इस्तीफा देना चाहिए।
 
महिला आयोग से लेकर आम जनता में आक्रोश
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया है। महिला आयोग से लेकर आम जनता तक हर स्तर पर नीतीश कुमार की निंदा हो रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नीतीश कुमार से तुरंत देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
 
आपत्तिजनक बयान के बाद मांगी माफी
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने बयान पर माफी मांगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, अगर आपको ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने बिहार में शिक्षा के लिए इतना पैसा तय किया और लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया। मेरे मन से कुछ शब्द निकले, मैं उस पुरुष और महिला से माफी मांगता हूं। मुख्यमंत्री के माफी मांगने के बाद भी भाजपा माफ करने को तैयार नहीं है। विधानसभा में विपक्षी नेताओं ने साफ कहा है कि इस बयान के बाद मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।