झारखंड एटीएस ने गोड्डा और हजारीबाग से गिरफ्तार किये दो आईएसआईएस आतंकी

    08-Nov-2023
Total Views |
 
Jharkhand ATS arrested two ISIS terrorists from Godda and Hazaribagh - Abhijeet Bharat
 
रांची : झारखंड एटीएस ने गोड्डा और हजारीबाग से दो आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियो के नाम आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम है। झारखंड एटीएस को सूचना मिली थी कि गोड्डा के आसनबनी थाना अंतर्गत रहमत नगर निवासी आरिज हसनैन सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा है और निर्दोष लोगों को कट्टरपंथी बना रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने उससे पूछताछ की और उसके आईएसआईएस से जुड़े होने का पता चला। निरंतर पूछताछ के दौरान, उसने मोहम्मद नसीम नाम के एक अन्य व्यक्ति के भी आईएसआईएस से जुड़े होने का खुलासा किया। एटीएस को आरिज के मोबाइल पर टेलीग्राम के जरिए हुई संदिग्ध चैट भी मिली है।
 
नसीम ने आरिज को 'जिहाद' और 'कुफरा विद टैगूट' शीर्षक से दो किताबें भेजी थीं। दोनों किताबें जिहाद और आईएसआईएस की विचारधारा को व्यक्त करती हैं। नसीम ने उसे आईएसआईएस की 'बेथ' भेजी है. वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के संपर्क में है। आरिज फिलिस्तीन जाकर उसे यहूदियों से मुक्त कराने के लिए माजिद अल अक्सा पर फिदायीन हमला करना चाहता था।