नागपुर : जिला स्तरीय लोकशाही दिवस के दौरान सात नए शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्थानीय उपजिलाधिकारी सुभाष चौधरी ने लंबित चार मामलों की सुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण किया। कलक्ट्रेट में आयोजित लोकशाही दिन के दौरान चौधरी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सहकारिता, स्वास्थ, महानगरपालिका, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, भूमि सर्वेक्षण आदि विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।