Chandrapur : दीपावली के लिए सजने लगे बाजार; खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

    07-Nov-2023
Total Views |
 
diwali-shopping-festive-preparations-chandrapur - Abhijeet Bharat
 
चंद्रपुर : दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ दिवाली में पटाखे जलाने के लिए देखी गई। लोग साज सज्जा, लाइटिंग आकाशदीप आदि की खरीददारी कर रहे हैं।
 
बाजार में भीड़ होने से जाम की स्थिति पैदा रही है। सड़कों के दोनों तरफ लोगों ने अपनी दुकान सजाने ने भी परेशानी हो रही है। स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली मनाने की अपील लोगों से की है।
 
दीपावली में अब कुछ ही दिन बाक़ी है. ऐसे में सभी तरफ चहल-पहल दिखाई दे रही है. घरों की साफ सफाई से लेकर कपड़े, गहने, सामानों की खरीदारी जोरों पर है। शहर के मुख्य चौराहों पर मिठाई की दुकानें सज गई है। साथ ही पटाखों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि दिवाली से 3 दिन पहले से ही ग्राहकों की भीड़ ज्यादा होती है। फिलहाल भीड़ कम है लेकिन बाजारों में उत्साह दिखाई दे रहा है। मिट्टी के रंग बिरंगे दीये शहर के बाजारों में दिखाई दे रहे हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 350 रुपये तक है। इसके साथ घरों की शोभा बढ़ाने वाली रंग बिरंगी रंगोली भी सभी को आकर्षित कर रही है।