Nagpur Crime : प्रतिबंधित तंबाकू का अवैध भंडारण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    06-Nov-2023
Total Views |
  • 86 हजार 449 रुपए का सामान जब्त
nagpur-illegal-tobacco-storage-arrest - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : यशोधरा नगर पुलिस ने सरकार द्वारा प्रतिबंधित तंबाकू के अवैध भंडारण करने वाले को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 86 हजार 449 रुपये जब्त किए। आरोपी का नाम मोहम्मद शगीर मोहम्मद नजीर (53) है।
 
4 नवंबर की शाम करीब 4 बजे यशोधरानगर पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि प्लॉट नंबर 600, हमीदनगर, नूरी मस्जिद के पास, यशोधरानगर में सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की अवैध बिक्री के लिए स्टॉक किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और वहां छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस को आरोपी मोहम्मद शगीर मोहम्मद नजीर के पास से प्लास्टिक की थैली में रखी करीब 20 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। इस स्टॉक को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. एएन खंडारे की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।