नागपुर : दुपहिया वाहन की टक्कर से अज्ञात वाहन चालक की मौत हो गई। घटना जबलपुर हैदराबाद हाईवे पर न्यू कामठी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृत युवक का नाम पंकज भोजराज झाडे है।
4 नवंबर को शाम 5:00 बजे से 5:50 बजे के बीच, पंकज भोजराज झाडे (उम्र 34 साल, नेरीगांव, शिव मंदिर का निकटवर्ती परिसर, न्यू कामठी निवासी) अपने एमएच 40/ बीडी 9633 गाड़ी में जबलपुर हैदराबाद हाईवे, अवंडी पर नवीन कामठी क्षेत्र से गए।
लिहगांव सर्विस रोड पर डीएन पाटिल ढाबे के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने तेजी तथा लापरवाही से अपने वाहन से पीछे से पंकज की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पंकज की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी भाग गया। इस मामले में उमेश मुरलीधर जाडे (उम्र 36 साल, नेरीगांव निवासी) की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।