- पारडसिंगा में हुई सनसनीखेज घटना
काटोल : प्रेमिका से छेड़खानी करने वाले युवक को चाकू से मार कर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने के आए व्यक्ति को भी चाकू से मार कर जखमी कर दिया l यह घटना काटोल तहसील के पारडसिंगा ग्राम मे रमा दंडारे के घर के सामने शनिवार रात 9 बजे हुईl मृतक का नाम मंगेश अशोक गायकवाड (32) है। वह पारडसिंगा का निवासी है। आरोपी का नाम ज्ञानेश्वर उर्फ नाना वानखेडे है। पारडसिंगा से काटोल पुलीस ने उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 302 307 के तहत मामला दर्ज किया हैl घटना की सूचना मिलते ही उप विभागीय पुलीस अधिकारी बापू गंगाधर रोहोम, पुलीस निरीक्षक निशांत मेश्राम, प्रवीण पवार, भोजराज झाडे, भारती सुरजुसे, संध्या पवार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
मृतक मंगेश गायकवाड के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जखमी चरणदास तागडे को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु नागपुर भेजा गयाl आरोपी ज्ञानेश्वर वानखेडे ने कबूल किया की, उसकी पत्नी मर जाने के बाद उसका एक स्थानीय महिला से प्रेम संबंध था। छेड़खानी करने वाले मंगेश गायकवाड को चाकू से वार करके उसकी जीवन लीला समाप्त कर दीl बीच बचाव के लिए आए चरणदास तागडे को भी जान से मारना चाहता था, किंतु वह जखमी हो गयाl घटना की जांच पुलिस निरीक्षक निशांत मेश्राम कर रहे हैं।