बीड/भंडारा : तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी ने ग्राम पंचायत चुनाव के जरिए महाराष्ट्र में पैर जमाने की कोशिशें शुरू कर दी है। प्रदेश की 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों के नतीजे सामने आ रहे हैं। ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा, शिवसेना, एनसीपी के साथ-साथ बीआरएस पार्टी को भी सफलता मिली है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बीआरएस पार्टी ने महाराष्ट्र में 10 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। भंडारा में नौ ग्राम पंचायतों पर बीआरएस पार्टी ने झंडा गाड़ा है। बीड में रेवती देवकी ग्राम पंचायत में भी जीत हासिल की है।
भंडारा में नौ ग्राम पंचायतों पर बीआरएस का झंडा
भंडारा जिले की 66 ग्राम पंचायतों में से 20 के नतीजे सामने आ गए हैं। भंडारा में अब तक बीआरएस पार्टी की जीत हुई है। भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी को समर्थन देते हुए बीआरएस पार्टी अब तक भंडारा में 9 ग्राम पंचायतों पर परचम लहरा चुकी है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी अब तक दो-दो ग्राम पंचायत जीतने में कामयाब रही हैं। एक ग्राम पंचायत में शरद पवार की एनसीपी को जीत मिली।
भाजपा बागी चरण वाघमारे ने BRS को दिलाई जीत
भंडारा जिले में पहली बार चुनाव लड़ने वाली बीआरएस को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा के पूर्व विधायक चरण वाघमारे हाल ही में बीआरएस में शामिल हुए और उनके नेतृत्व में ही भंडारा जिले में ग्राम पंचायत चुनाव लड़ा गया है। भंडारा जिले के 9 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के चुनाव में बीआरएस को जबरदस्त जीत मिली है। इसके साथ ही पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने भंडारा जिले में भाजपा के लिए दुविधा पैदा कर दी है।
भाजपा -कांग्रेस ने बड़े नेताओ को झटक
यहां सांसद सुनील मेंढे, पूर्व विधायक परिणय फुके के नेतृत्व को भी बड़ा झटका दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का गृह जिला होने के बावजूद यहां कांग्रेस को ज्यादा सफलता नहीं मिली. बीआरएस ने एनसीपी (अजित पवार गुट ) के खिलाफ सरपंच पद पर जीत हासिल कर अजित पवार की पार्टी की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। अब तो तय है कि भंडारा जिले में गुलाबी तूफान के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा , कांग्रेस और एनसीपी के लिए जीत का सफर आसान नहीं होगा।
के चंद्रशेखर राव की महाराष्ट्र को प्राथमिकता
के चंद्रशेखर राव ने अपनी बीआरएस पार्टी का विस्तार करने की शुरुआत महाराष्ट्र से की। आषाढ़ी एकादशी पर के.चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना से करीब 300 कारों के काफिले के साथ महाराष्ट्र में धमाकेदार एंट्री की। राज्य के कई नेता चंद्रशेखर राव की बीआरएस पार्टी में शामिल हुए थे. पिछले कुछ दिनों में चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र में कई बैठकें कर किसानों को आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की भी आलोचना की. केसीआर ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत मराठवाड़ा के नांदेड़ से की थी, नांदेड़ में हुई एक सभा में उन्होंने अबकी बार किसान की सरकार का ऐलान किया था।