Breaking : नागपुर के बर्डी स्थित एक स्टोर में भीषण आग; अग्निशमन की 5 से 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद

    05-Nov-2023
Total Views |

Major fire in a store located in Burdi Nagpur 5 to 7 fire tenders present at the spot - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : रविवार को बर्डी मार्किट स्थित संगम पतंग स्टोर में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अग्निशमन की 5 से 7 गाड़िया घटनसाथल पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
 

Major fire in a store located in Burdi Nagpur 5 to 7 fire tenders present at the spot - Abhijeet Bharat 
 
इस हादसे में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है लेकिन स्टोर का सारा सामन जलकर खाक हो गया है। आग किस वजह से लगी है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच जारी है।
 
Watch Video :
 
 
बर्डी बहुत भीड़-भाड़ वाला परिसर है। यहां छोटी नेल पोलिश से लेकर बड़े बड़े ब्रांडेड कपड़ों की दुकानें है। हर दिन यहां का परिसर लोगों से भरा होता है। रविवार होने के लिहाज से और नौकरीपेशा लोगों के हिसाब से छुट्टी के मद्देनजर लोग यहां शॉपिंग के लिए आये होंगे। ऐसे में परिसर में आग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल है।