- टीकाकरण टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
नागपुर :
अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल (Additional Commissioner Aanchal Goyal) ने निर्देश दिया कि नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों के सभी प्रकार के टीकाकरण का समय पर और उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रणाली समन्वय में काम करे।
शुक्रवार को मनपा आयुक्त सभाकक्ष में आयोजित टास्क फोर्स समिति की बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, अतिरिक्त चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, आरसीएच अधिकारी डॉ. वसुन्धरा भोयर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद, जोनल चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजयकुमार तिवारी, डॉ. अतीक खान, डॉ. दीपांकर भिवगड़े, डॉ. सुलभा शेंडे, डॉ. शीतल वंडिले, डॉ. जयश्री, चन्ने, डॉ. गजानन पावने, डॉ. विनोद वाघमारे , डॉ. वर्षा देवस्थले, इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, शासकीय डॉ. चेतन जनवारे, डॉ. अनुपम मरार, बाल विकास परियोजना अधिकारी भारती मानकर, दामोदर मानकर, निवा मोहुरले, अर्चना घरड़े, किरण पवार, सुरेंद्र सरदारे, डॉ. महाविद्यालय एवं अस्पताल के अश्विनी निकम, दीपाली नागरे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में अपर आयुक्त आंचल गोयल ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसका ध्यान रखते हुए जोनवार टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में जन्मे बच्चों की संख्या एवं किए गए टीकाकरण की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। अपर आयुक्त आंचल गोयल ने यह भी कहा कि टीकाकरण की स्थिति, उसकी समस्याओं एवं समाधान के संबंध में कार्यवाही हेतु प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को टास्क फोर्स समिति की नियमित बैठक आयोजित की जाएगी।
अपर आयुक्त ने शहरी सीमा के अंतर्गत आंगनबाड़ियों में टीकाकरण कार्यक्रम संचालित कर बच्चों का टीकाकरण करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभाग इस संबंध में समन्वय बनाये रखे क्योंकि टीकाकरण में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। अपर आयुक्त आंचल गोयल ने यह भी निर्देश दिये कि जिन 'हाई रिस्क' स्थानों पर अभी तक बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनकी निरन्तर निगरानी की जाए तथा जन जागरूकता पैदा की जाए।
बैठक में सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद ने जोन के अनुसार नियमित टीकाकरण व्यवस्था की जानकारी प्रस्तुत की। आरसीएच अधिकारी डॉ. वसुन्धरा भोयर ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देश एवं उस पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत की।