क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे गोंदिया?

    04-Nov-2023
Total Views |

Prime Minister Narendra Modi possiblities to come at Gondia - Abhijeet Bharat
गोंदिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को महाराष्ट्र की सीमा से लगे मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और उनके गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है। उनके दौरे को गोपनीय रखा गया है। महाराष्ट्र के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। इन दोनों राज्यों के चुनाव बीजेपी के लिए अहम हैं।
 
भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 5 नवंबर को आयोजित किया गया है। उनका यह दौरा मध्य प्रदेश में है या छत्तीसगढ़ में, यह गुप्त रखा गया है। किसी के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह दौरा बालाघाट जिले में तो किसी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में होने की संभावना जताई जा रही है। इस यात्रा के लिए प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से बिरसी हवाई अड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से अगली यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रचार सभा के बाद वे विशेष विमान से दिल्ली लौट जायेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बिरसी एयरपोर्ट इलाके में पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गयी है।