नागपुर :
मेरी माटी मेरा देश अभियान (meri mati mera desh campaign) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त 2023 को की थी और समापन 30 अक्टूबर को किया गया | यह अभियान उन वीरों और वीरांमगताओं को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है | इस अभियान में देशभर में पंचायत,गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए |
स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल कॊंढाली में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त को कार्यक्रम का पूरे हर्षोल्लास से शुभारंभ हुआ | विद्यार्थियों ने सेल्फी ली एवं राष्ट्र की माटी की शपथ ली | कार्यक्रम का समापन 1 नवम्बर को स्कूल के प्रांगण में हुआ | स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया | विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में भी हाथों में मिट्टी उठाकर माता-पिता के साथ सेल्फी ली एवं उसे स्कूल के साथ साझा की |