केवल सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में सूखा घोषित: वडेट्टीवार

    04-Nov-2023
Total Views |
- नेता प्रतिपक्ष ने की राज्य सरकार की आलोचना
 
Drought declared only in the constituencies of ruling party MLAs says Wadettiwar - Abhijeet Bharat
 
 
 नागपुर : 'हमने सरकार से कर्नाटक की तर्ज पर राज्य में सूखा घोषित करने की मांग की थी लेकिन, मुख्यमंत्री सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में सूखा घोषित करके राजनीति कर रहे हैं।' विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार उपराजधानी में मीडिया से बात कर रहे थे।
 
उन्होंने आलोचना करते हुए कहा, 'राज्य में सूखे की स्थिति है। सरकार इस पर गंभीर नहीं है। सरकार किसी खास विधायक के जिले को फायदा पहुंचाने की राजनीति कर रही है।' वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि सरकार 'खोके' विधायकों का पक्ष बरकरार रखने के लिए यह काम कर रही है और किसानों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। सरकार फसल बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि बीमा कंपनियों को 7,000 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं, लेकिन राज्य को मुआवजे के रूप में केवल 1,300-1400 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस मुद्दे पर हम नागपुर में शीतकालीन सत्र नहीं चलने देंगे। वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि ऐसे जालिम शासकों को बख्शा नहीं जाएगा।