Nagpur Crime : शादीशुदा युवक ने किया किशोरी से दुष्कर्म; आरोपी पुलिस हिरासत में

    30-Nov-2023
Total Views |

nagpur-sexual-assault-case-mohsin-khan-arrested - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : पाचपावली पुलिस थाना अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 29 वर्षीय इतवारी, तेलीपुरा, शांति नगर निवासी मोहसिन खान उर्फ औलिया उर्फ काशिफ मोहम्मद अनीश औलिया का समावेश है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किशोरी 17 वर्ष की है और पांचपावली परिसर में रहती है। उसके परिवार में भाई-बहन और माता-पिता है. उसके पिता ऑटो ड्राइवर हैं. पीड़िता सी.ए. रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग के बाद ट्रेनि के रूप में काम करती है।
 
साल 2022 में आरोपी जो कि शादीशुदा है अक्सर अपने बच्चों की इलाज के लिए अस्पताल में आता था। इस दौरान उसकी पहचान पीड़िता से हुई थी ।आरोपी मोहसिन ने जान पहचान के बाद उसके साथ प्रेम संबंध स्थापित कर लिए थे और पीड़िता के नाबालिग होने का फायदा उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित किये। मोहसिन ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ पिछले 1 साल से दुष्कर्म कि इस वारदात को अंजाम दे रहा था। पीड़िता ने आखिरकार तंग आकर पांच पावली पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दुष्कर्म और पोस्को की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मोहसिन निजी ड्राइवर के रूप में काम करता है।