Nagpur Crime : पारडी पुलिस ने जबलपुर हाईवे पर देश शराब का जखीरा; एक आरोपी फरार, एक गिरफ्तार

    30-Nov-2023
Total Views |
  • टाटा एस गाड़ी से गडचिरोली के लिए हो रही थी तस्करी
nagpur-crime-illegal-liquor-smuggling-arrest - Abhijeet Bharat 
नागपुर : पारडी पुलिस ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद एक टाटा एस गाड़ी से जबलपुर हाईवे पर ट्रैप लगाकर देशी शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है की चोरी छिपे ढंग से यह शराब गडचिरोली के लिए लेजाई जा रही थी। पकड़ा गया आरोपी 28 वर्षीय जयदेव विजय मंडल गडचिरोली निवासी है।
 
पारडी पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी की नागपुर जबलपुर हाईवे के रास्ते एक गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी की जाने वाली है। इसी सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर टाटा एस गाड़ी क्रमांक एम एच 20 ई.एल.6405 को संदिग्ध रूप में जाते हुए और रुकवा कर जब चेक किया तो उसमें चार लाख 23,500 की देशी रॉकेट संतरा शराब की 121 बॉक्स मिले। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान गाड़ी में मौजूद एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। पूछताछ करने पर गाड़ी के ड्राइवर के पास इस शराब का यातायात करने का कोई भी परवाना नहीं मिला ।पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब गडचिरोली के लिए लेकर जा रहा था। पकड़ी गई शराब और गाड़ी सहित करीब 7 लाख 31500 का माल पुलिस ने बरामद किया है।आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र दारू बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।