Nagpur Crime : कुख्यात गुंडे आशीष बोंडया पर लगा एमपीडीए

    30-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-crime-ashish-bondya-mpda-act - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : शहर पुलिस आयुक्त द्वारा वाड़ी और सोनेगांव पुलिस थाना अंतर्गत दर्ज कई आपराधिक मामलों में नामजद कुख्यात गुंडे आशीष उर्फ बोंडया सदाशिव वंदेकर 33) दुपारे लेआउट ,स्वालंबी नगर सोने गांव निवासी के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किए हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना किए गया है।
 
आशीष वंदेकर के खिलाफ इससे पहले वाड़ी और सोने गांव पुलिस थाना अंतर्गत जबरी चोरी करने, जबरदस्ती घर पर कब्जा करने, घातक हथियारों के साथ हत्या करने, गैर कानूनी रूप से भीड़ जमा कर शांतता भंग करने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इससे पहले उसे तडीपार भी किया गया था। बावजूद इसके तड़ीपार होते हुए भी उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके चलते ही नागरिकों में दहशत निर्माण हो रही थी। उसके खिलाफ सोने गांव पुलिस द्वारा एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव क्राइम ब्रांच के पास भेजा गया था। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस प्रस्ताव को पारित करते हो उसे नासिक मध्यवर्ती कारागृह में भेजने के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है.