श्रीपतराव भोसले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रथम स्थान पर

    30-Nov-2023
Total Views |
 
nabi-ra-mahavidyalaya-shripatrav-bhosale-school-kho-kho-championship - Abhijeet Bharat
 
काटोल : क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे द्वारा जिला क्रीडा परिषद व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय नागपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय शालेय खो-खो (अंडर19 युवा युवती) प्रतियोगिता नबीरा महाविद्यालय काटोल मे 27 नवंबर से 29 नवंबर तक हुईl
 
इस प्रतियोगिता मे युवती व युवक के गट मे प्रथम क्रमांक " श्रीपतराव भोसले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय, धाराशिव (लातूर विभाग ) ने हासिल किया। राज्यस्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता मे विजेता को पुरस्कार क्रीडा व युवक सेवा नागपुर के उपसंचालक शेखर पाटील के हाथो समापन समारोह मे दिया गया l तहसीलदार तथा तालुका क्रीडा संकुल समिति अध्यक्ष राजू रणवीर, मुख्याधिकारी धनंजय बोरीकर, जिला परिषद सदस्य सलील देशमुख, एडवोकेट दीपक केने, अनुप खराडे, प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार नवीन, शेखर कोल्हे, गणेश चन्ने, शब्बीर शेख, अजित लाडसे, डॉक्टर तेजसिंग जगदळे, मुकेश ठाकरे, डॉक्टर राजू कोतेवार, डॉक्टर अनिल ठाकरे मुख्य अतिथी के स्थान पर थेl युवती के गट मे द्वितीय क्रमांक श्रीराम विद्यालय व ज्युनिअर कॉलेज पंचवटी, नाशिक ( नाशिक विभाग), तृतीय क्रमांक श्रीमती गंगामाई गर्ल्स हायस्कूल व जुनिअर कॉलेज, इचलकरंजी(कोल्हापूर विभाग); युवक के गट मे द्वितीय क्रमांक लोकविकास मराठी मिडीयम स्कूल वेलापुर, तहसील- मालशिरस, जिल्हा सोलापुर( पुणे विभाग), तृतीय क्रमांक गोविंदराव हायस्कूल व जुनिअर कॉलेज इचलकरंजी, कोल्हापुर ( कोल्हापुर विभाग) ने बाजी मारीl राज्यस्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता तालुका क्रीडा संकुल मे आयोजित की गई थी। लगातार बारिश होने से यह प्रतियोगिता नबीरा महाविद्यालय में ली गई। समारोह का प्रस्ताविक भाषण जिल्हा क्रीडा अधिकारी पल्लवी धात्रक ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र कोतवार ने किया, प्राध्यापक परेश देशमुख ने आभार मानाl अतिथी का सत्कार प्राचार्य डॉक्टर सुरेश मोटवानी ने किया।