Buldhana : दिवाली के दौरान 'समृद्धि हाईवे' पर रिकॉर्ड संख्या में चले वाहन

    30-Nov-2023
Total Views |

diwali-traffic-record-samruddhi-highway - Abhijeet Bharat
 
बुलढाणा : लगातार हादसों के कारण चर्चा में रहने वाले समृद्धि हाईवे पर दिवाली पर सबसे ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 21 दिनों के दौरान इस हाईवे पर 3.82 लाख ज्यादा गाड़ियां दौड़ीं।
 
दिवाली के दौरान एक ओर जहां रेलवे रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है, वहीं दूसरी ओर फ्लाइट टिकट भी काफी महंगा होता है. इसके अलावा, निजी ट्रैवल कंपनियों ने भी यात्रियों की कठिनाइयों का फायदा उठाकर अनाप-शनाप किराया वसूल कर यात्रियों को लूटा है। इन सब पर गौर करें तो आंकड़ों से पता चलता है कि नागरिक समृद्धि से लेकर अपने घर या रिश्तेदार के घर तक सड़क मार्ग से पहुंचना पसंद कर रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2023 के बीच समृद्धि हाईवे पर 2 लाख 66 हजार वाहनों ने सफर किया.
 
महामार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ गिरा
 
दिवाली के त्योहार के दौरान 1 नवंबर से 21 नवंबर 2023 के बीच इस हाईवे पर 3 लाख 82 हजार 416 गाड़ियां चलीं. सबसे ज्यादा 30 हजार 543 गाड़ियां सिर्फ 18 नवंबर को चलीं। एमएसआरटीसी के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान चलने वाले वाहनों की संख्या की तुलना में यहां दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं.