Nagpur Accident : कार चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

    29-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-accident-car-driver-fatally-injures-elderly - Abhiijeet Bharat
 
नागपूर : धंतोली पुलिस थाने के काशीनाथ सावजी भोजनालय के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक चार पहिया गाड़ी क्रमांक एम.एच.31.. 4633 के चालक ने टक्कर मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी बाद में इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई।
 
मृतक लोकनाथ जोखम पगोलिया (60)जोगी नगर,गल्ली नंबर 11,प्लॉट नंबर 187,अजनी निवासी बताया जा रहा है।यह दुर्घटना सोमवार सुबह 8:45 बजे के दौरान हुई।पुलिस ने फ़रियादी राजन दिनकर राव भुसारी (58)धंतोली निवासी की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।