Khasdar Sanskrutik Mahotsav 2023 : भिगी भिगी रात में ‘सामी’ के गीतों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

    29-Nov-2023
Total Views |
  • रोमांचक रहा खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का पांचवा दिन
khasdar-sanskrutik-mahotsav-adnan-sami-concert - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : यह मेरी गलती है कि मैंने बारिश पर कई गाने तैयार किए हैं। अदनान सामी ने 'बारिश तो मेरी आशिक है, इसलिए वो मुझे नागपुर लेकर गई है' कहकर फैन्स का दिल जीत लिया। एक्शन, दर्शकों की सीटियां और तबले की जुगलबंदी से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का पांचवां दिन 'सामी' मय बन गया। गायक, संगीतकार, पियानो वादक, कलाकार पद्मश्री अदनान सामी का लाइव कॉन्सर्ट मंगलवार को ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के पटांगण में आयोजित किया गया। लेकिन, कल रात से बेमौसम बारिश से पटांगन में बाढ़ आ गई है। इसके चलते कार्यक्रम को रेशिमबाग के सुरेश भट्ट सभागार में स्थानांतरित कर दिया गया। सभागार में कॉन्सर्ट की तैयारी करते-करते रात के आठ बज गए। लेकिन चार बजे से ही सभागार के बाहर दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी। पूरा सभागार खचाखच भरा हुआ था। इसके चलते पार्किंग में स्क्रीन भी लगाई गईं। वहां भी सैकड़ों दर्शक मौजूद थे और बाहर सैकड़ों की संख्या में फैंस जमा थे। जैसे ही अदनान सामी ने मंच में प्रवेश किया, दर्शकों की उत्सुकता चरम पर थी और चारों तरफ जयकार हो रही थी। बारिश से भीगे माहौल में भी बहुत ऊर्जा थी।
 
‘ओयला ओयला’ गाने पर तबला का संगत, अॅक्‍शन और दर्शकों की सीटियों से वातावरण 'सामी' मय हो गया। ‘मै सिर्फ तेरा मेहबुबा’, ‘दिल कह रहा है, वादा करो’, ‘चैन मुझे अब आएना’, ‘कभी तो नजर म‍िलाओ’, ‘भिगी भिगी रातों में’, ‘सुन जरा सोणीए’ इस तरह एक के बाद एक लोकप्र‍िय गानों से सामी ने नागपुरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्व के सबसे तेज़ क‍िबोर्ड प्‍लेअर अदनान सामी ने ‘सलाम-ए-ईश्‍क’गाने पर कीबोर्ड बजाकर कीबोर्ड पर अपनी महारत को दर्शकों के समक्ष पेश किया। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से साकार हुआ खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का पांचवां दिन था। संभाग आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ विपीन ईटनकर, जिला परिषद सीईओ सौम्या शर्मा, डीसीपी चांडक, समाज सेविका कांचन गड़करी, नितिन गुप्ता, अर्पणा अग्रवाल, विधायक टेकचंद सावरकर, आशुतोष श्रीवास्तव आदि मान्यवर इस अवसर पर उपस्थित थे। उत्तर काशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए नितिन गडकरी के प्रयासों की सभी ने सराहना की। प्रकृति की अनिश्चितताओं के कारण प्रशंसकों को असुविधा के बावजूद कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करने के लिए उनके धैर्य और उत्साह के लिए खासदार सांस्कृतिक समिति की ओर से उन सभी को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रेणुका देशकर एवं बाल कुलकर्णी ने किया। महोत्‍सव के तमाम कार्यक्रमों के सफल आयोजन में खासदार सांस्‍कृतिक महोत्‍सव आयोजन समिति के अध्‍यक्ष प्रा अनिल सोले, उपाध्यक्ष प्रा मधूप पांडे, डॉ गौरीशंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, सचिव जयप्रकाश गुप्‍ता, कोषाध्यक्ष प्रा राजेश बागडी, सदस्य बालासाहेब कुलकर्णी, हाजी अब्‍दुल कदीर, सारंग गडकरी, अविनाश घुशे, संदीप गवई, संजय गुलकरी, रेणुका देशकर,गुड्डू त्रिवेदी, किशोर पाटील, चेतन कायरकर, आशिष वांदिले, भोलानाथ सहारे, अॅड नितीन तेलगोटे, मनिषा काशीकर आदि योदान दे रहे हैं।
 
आज महोत्सव में विशेष
  • स्थान: ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन पटांगन, क्रीड़ा चौक, हनुमान नगर, नागपुर
  • सुबह 6.30 बजे: ‘जागर भक्‍तीचा’ में श्रीहर‍िपाठ
  • शाम 6.30 बजे: ‘गण गण गणात बोते’ संत गजानन महाराज पर आधारित नाटक