Nagpur Crime : यात्रा के दौरान महिला आरोपियों ने चुराए 6 लाख के आभूषण

    28-Nov-2023
Total Views |

nagpur-crime-bus-travel-theft - Abhijeet Bharat 
नागपुर : गढ़चिरौली से बस से नागपुर आ रही एक महिला के बैग से अज्ञात महिला आरोपियों ने 6 लाख के गहने लूट लिए। इस मामले में वाठोडा पुलिस ने भुविता प्रशांत लांजेवार (35) गढ़चिरौली निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। भुविता के पति गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्लर्क हैं।
 
शनिवार को भूमिता खरबी में रहने वाले अपने भाई के पास जाने के लिए गढ़चिरौली से एसटी बस में चढ़ी। चामट चक्की चौक पर वह बस से उतर गई। इस बीच जब उसने बैग चेक किया तो उसमें रखे आभूषण और 30 हजार रुपए की नकदी नहीं मिली। उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी और वाठोडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भुविता की शिकायत के मुताबिक, बस से उतरते समय दो महिलाएं उसके पीछे खड़ी थीं। उन्होंने पूरे यकीन से बताया कि इन्हीं में से किसी ने चोरी की है। पुलिस ने अज्ञात महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।