Nagpur Crime : बदमाशों के गिरोह ने की बार में डकैती

    28-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-crime-bar-robbery - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : वाडी इलाके के एक बार में बदमाशों का एक गिरोह बैठा और जमकर शराब पी। बिल चुकाने ने पर वेटर को धमकी दी। इतना ही नहीं, बार मैनेजर की गर्दन पर चाकू रखकर उससे नकदी भी लूट ली गई। इसके बाद उन्होंने शराब की बोतलें तोड़ दीं और भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण तांदुलकर (37) की शिकायत पर मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि विलास धांडे (30), सागर अरुण चव्हाण (29) दोनों दखनी मोहल्ला, शिवाजीनगर निवासी; अभिषेक श्रवण नागपुरे (30) और रोशन श्रवण नागपुरे (29) दोनों टेकडी वाडी निवासी और समीर राजेंद्र नितनवरे (26) लावा निवासी के रूप में हुई है। उनका साथी मनोज उर्फ भाद्या संजय भांडे (30) फरार है।
 
प्रवीण एमआईडीसी टी-प्वाइंट पर 'वन पेग डाउन' बार में मैनेजर हैं। रविवार दोपहर सभी आरोपी बार में घुस गए। मेज पर बैठे और शराब तथा अन्य भोजन का आनन्द लिया। लेकिन जब वेटर बिल लेकर आया तो आरोपी ने उसे धमकी दी। हमें बिल दिया? वह चिल्लाने लगा कि वह बार चलाना चाहता है या नहीं। हंगामा देख प्रवीण वहां आ गया। उन्होंने आरोपियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन एक आरोपी ने चाकू निकालकर प्रवीण की गर्दन पर रख दिया। जान से मारने की धमकी देकर पर्स से 8500 रुपए निकाल लिए। उन्होंने शराब की बोतलें तोड़ दीं और आर्थिक क्षति पहुंचाई तथा धमकी देकर फरार हो गए। प्रवीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन भांदे फरार है। मनोज, रवि और सागर के खिलाफ पहले ही केस दर्ज हो चुका है। सागर के भाई विक्की की जनवरी 2019 में हत्या कर दी गई थी। उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज थे।