Akola : चरणगांव में 5 दिसंबर को मनोज जारांगे पाटिल की सभा, तैयारी शुरू

    28-Nov-2023
Total Views |
 
manoj-jaranje-patil-charni-village-meeting - Abhijeet Bharat
 
अकोला : मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे पाटिल ने भूख हड़ताल स्थगित कर सरकार को फैसला लेने का समय देते हुए राज्य में दौरा शुरू कर दिया है. इस बीच वह मंगलवार पांच दिसंबर को जिले में आएंगे। उनकी सभा चरणगांव में होगी.
 
मनोज जारांगे पाटिल का 'समाज बांधव घाटी-भेटी दौरा' चल रहा है. उनकी सभा 5 दिसंबर को चरणगांव में होगी. यह जानकारी यात्रा आयोजन समिति के सदस्य प्रमुख प्रदीप सालुंखे ने दी.
 
सभा 150 एकड़ में होगी
 
चरणगांव में मनोज जारांगे पाटिल की सभा की तैयारी चल रही है. यह बैठक 150 एकड़ में होगी, इस बैठक में आने वाले समाज के सदस्यों के वाहनों के लिए 150 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इस बैठक की सफलता के लिए पूरे मराठा समाज की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं.