कोल्लम : पूयाप्पल्ली इलाके से अगवा की गई छह साल की लापता बच्ची को पुलिस ने 20 घंटे बाद मंगलवार दोपहर केरल के कोल्लम मिली। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी। पुलिस के अनुसार,बच्ची कोल्लम शहर के एक मैदान आश्रमम मैदानम में मिली, जिसे अपहरणकर्ताओं ने जाहिर तौर पर छोड़ दिया था।
पुलिस ने बताया कि छह साल की बच्ची का पूयप्पल्ली इलाके से उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह सोमवार शाम अपने आठ साल के भाई के साथ ट्यूशन क्लास जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की संख्या चार होने की आशंका है, जिनमें एक महिला भी शामिल है, एक सफेद कार में आए और बच्ची का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां को 5 लाख रुपये की फिरौती का कॉल आया था।