Katol : युवा नशे से मुक्त हो तो गुरुनानक जयंती मनाना सच्ची संतुष्टि होगी: चरण सिंह ठाकुर

    28-Nov-2023
Total Views |
 
guru-nanak-jayanti-charn-singh-thakur-katol-community - Abhijeet Bharat
 
काटोल : दिन-ब-दिन युवा बड़ी संख्या में नशे की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर पारिवारिक स्थिति पर पड़ रहा है. काटोल के.यू.बी. समिति के अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि सिख समुदाय के सदस्य नशे के आदी हैं, तो उन्हें इसे तभी छोड़ना चाहिए जब वे वास्तव में गुरु नानक जयंती के उत्सव से संतुष्ट हों। वह गुरुनानक जयंती के अवसर पर रामठी व दवसा (बेदा) स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि गुरुद्वारे में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम मनाने के लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा मैं हमेशा प्रदान करूंगा.
 
वरिष्ठ नागरिक अशोक काले, नरखेड मंडल अध्यक्ष दिलेश ठाकरे, तुफान सिंह भादा, चंदसिंग बावरी, कैलासिंग बावरी, शेर सिं ओलह बावरी, कुंदन सिंह बावरी, सुल्तान सिंह बावरी, सुनील सिंह बावरी, सुभाष सिंह बोंद, जयसिंह बावरी, मयूर डंडारे, अक्षय इरखाड़े, इस अवसर पर नानाभाऊ मुख्य अतिथि थे। मानकर एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।