डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल व अनुसंधान केंद्र बचाओ कृति समिति का धरना आंदोलन प्रारंभ

    27-Nov-2023
Total Views |
 
ambedkar-hospital-save-kriti-protest - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : रविवार को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल व अनुसंधान केंद्र बचाओ कृति समिति द्वारा धरना आंदोलन इंदौरा, कामठी रोड पर आयोजित किया गया। इस धरना आंदोलन में पूर्व पालकमंत्री डॉ नितिन राऊत, पूर्व उपमहापौर धीरेंद्र चहांदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के प्रवक्ता वेदप्रकाश आर्य, पूर्व नगरसेवक मुरली मेश्राम, संबुद्ध महिला संघटना अध्यक्ष छाया खोबरागड़े, महेंद्र भांगे, हरीश नारनवरे ने प्रमुख रूप से भाग लिया।
 
डॉ. नितिन राऊत ने संबोधित करते हुए बताया कि जब महाविकास आघाडी सरकार थी तो उन्होंने उस समय डॉ बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल व अनुसंधान केंद्र के 615 बेड की हॉस्पिटल के लिए 1156.56 करोड़ रुपए और एडमिनिस्ट्रेशन के खर्चे के 78 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के मंजूर करवाए थे जिसमे डीएम, डेंटल कॉलेज, आदि बनेगा। एकनाथ शिंदे सरकार आने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 14 अप्रैल 2023 को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर आश्वासन दिया था की उपरोक्त हॉस्पिटल उत्तर नागपुर में ही बनेगा। वेद प्रकाश आर्य ने जानकारी दी की उपरोक्त हॉस्पिटल को मिहान में ले जाने का षड्यंत्र सरकार रच रही है। इसके पहले भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज उत्तर नागपुर के लिए मंजूर हुआ था। उस समय भाजपा सरकार ने षड्यंत्र रचकर इंजीनियरिंग कॉलेज को मिहान में स्थानांतरण किया गया। पूर्व उपमहापौर धीरेंद्र चहांदे ने कहा की जब तक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल का भूमिपूजन नहीं होता है तब तक यह आंदोलन शुरू रहेगा। इस धरना आंदोलन को भंते पयांसिरी पूर्व नगरसेवक मुरली मेश्राम, हरीश नारनवरे, छाया खोबरागड़े,गोपाल राजवाले,संजय फुलझले,संकेत बूरबूर,वर्षा शमकुले,सिंधुताई चारभे, प्रियांशु शेंडे,मूलचंद मेहर,साहेबराव सिरसाट, त्रिशरण सहारे,गोवर्धन रामटेके,दिशाताई भिवगड़े, प्राजक्ता पाटिल,नेहा निकोसे, डॉ सिद्धिकी,बाबूखान, प्रो ताराचंद खांडेकर, प्रो मंगला पाटिल,पांडुरंग हिरवाड़े, आदि ने मार्गदर्शन किया। कल के धरना आंदोलन में सर्वश्री मूलचंद मेहर,शेख शहाबुद्दीन,राजेश कोहाड़,दीपा गावांडे,वीना दरवाड़े बैठेंगे ।