नागपुर : फिलिस्तीन देश के नागरिकों और उनके मासूम बच्चों पर अवैध हमले करके जान से मारने वाले जालीम हैवान असामाजिक ईजाराइली सेना के विरोध में सिरातुनबी कमेटी नागपुर शहर कि ओर से रैली निकाला गया। इस रैली में संख्या में शहर व जिले के निवासी, मुस्लिम समुदाय के लोग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान, राकांपा अल्पसंख्याक विभाग नागपुर शहर के अध्यक्ष वसीम लाला, मुस्लिम लीग के नेता असलम मुलला खान, राकांपा के शहर उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, असलम शेख, सलीम शेख, मोहसिन कुरैशी, महासचिव राजा खान, वरिष्ठ महासचिव शादाब खतीब, व शहर के सभी पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण शामिल हुए।
शहर सिरातुनबी कमेटी के धर्म गुरु मौलवियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यह फिलिस्तीन के समर्थन में ईजाराइल के हो रहे गैरवाजिब हमले के खिलाफ निकाली गई रैली है। जुलूस एवं पद यात्रा सेवाग्राम आश्रम में जाकर समाप्त होगी। एक प्रतिनिधिमंडल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती करेगी कि फिलिस्तीन में ईजाराइल द्वारा हो रहे अवैध अत्याचार को रोकने के लिए तथा फिलिस्तीन में मारे जा रहे मजलूम निवासी व उनके मासूम बच्चों की हालत पर विचार विमर्श करते हुए ज़ालिम ईजाराइल के हमलों को रोकने के लिए अहम भूमिका निभाए व इन्सानियत एकता कि मिसाल कायम करे।