नागपुर : केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश स्तर पर चल रही विश्व भारत संकल्प यात्रा का नागपुर जिले से शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के दाभा स्थित एग्रो विजन प्रदर्शनी मैदान से नागपुर महानगरपालिका की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुनील लहाने, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, खेल अधिकारी डॉ.पीयूष अंबुलकर, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार आदि मान्यवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने हरी झंडी दिखाकर मनपा के विविध जोनों के लिए रवाना किया। इन रथों के माध्यम से मनपा द्वारा संचालित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा। नागपुर महानगरपालिका जोनल स्तर पर पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना और ई-बस योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी। प्रत्येक जोन स्तर पर संबंधित विभागों के समन्वय से रथ यात्रा आयोजित की जाएगी।
'विकासित भारत संकल्प यात्रा' के माध्यम से लाभार्थी नागपुर शहर के नागरिकों को सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही योजनाओं के फायदे भी बताएंगे। इसके अलावा अभियान के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के पात्र लेकिन अभी तक लाभ नहीं प्राप्त करने वाले नागरिकों को लाभ दिलाने, योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने, संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण कराने आदि की कार्रवाई की जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित समुदाय के लिए योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। यह रथ 26 जनवरी, 2024 तक विविध स्थानों का दौरा करेगी।