नागपुर :
कामठी हजरत बाबा सैय्यद नूर ए इलाही उर्फ बेल फल वाले बाबा रहेमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स शरीफ कादर झंडा कामठी में मनाया गया। उर्स के अवसर पर हाजी वली मोहम्मद व हाजी साजिद देदरानी की सरपरस्ती में दरबार शरीफ मे बाबा जान कि मज़ारे पाक पर कांग्रेस के नेता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के सुप्रीमो नाना पटोले के विश्वासपात्र मोहम्मद वसिम कांग्रेस नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अक़ीदत से फूल, चादर, इत्र पेश कीया। इस मौके पर मोहम्मद वसीम ने हाथ उठाकर बाबा के वसीले से सर्वशक्तिमान अल्लाह ( ईश्वर) से मुल्क की तरक्की अमन और शांति के लिए दुआ मांगी। उर्स कमेटी की जानिब से मोहम्मद वसीम की गुलपोशी की गई।
साजिद देदरानी और शेख आरिफ ने लंगरे आम के माध्यम से भूखों को खाना प्यासे को पानी पिलाकर इस्लाम की उस शिक्षा पर कड़ाई से अमल किया है जिसमें मानवीय हितों को वरीयता दी गई। उर्स के मौके पर शेख आरिफ, ताज मोहम्मद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अली, जफरुल्लाह पठान, असलम पठान, हाजी वाजिद, हाजी अफसर भाई, नाजिम खान, मोहम्मद आरिफ शेख, अब्दुल मतीन, मोहम्मद इलाही, वसीम बेग, शेख मुस्ताक, करीम शेख, नदीम बैग, हनुमंतराव नायडू, मोहम्मद शाकिर, जबीउल्ला पठान, शेख यासीन, शकील खान, तौफीक खान, अकील खान, अयान खान, अकबर अली, नदीम बेग, उर्स शरीफ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।