काटोल : काटोल के सैय्यद पीर जीन वाले बाबा की दर्गा के दानपेटी से करीब 20000 रुपये चुराने वाले तीन आरोपी को काटोल पोलीस ने गिरफ्तार कर लिया है l आरोपी के नाम ज्ञानेश्वर उर्फ केन वासुदेव गायकवाड, पवन विजय धुर्वे, रोशन कृष्णा ढोरे तिनो भी निवासी काटोल के खिलाफ 379(34), का मामला दर्जा करके काटोल न्यायालय मे पेश करने पर, तीनो आरोपी को सेंट्रल जेल नागपूर मे भेज दिया l
तीनो आरोपीने दानपेटी का ताला तोडकर, उसमे से करीब 15000 रुपये चुरा कर भाग गये थे l यह चोरी 14 नोव्हेंबर और 15 नोव्हेंबर की रात को हुई थीl दर्गा के मौलाना ने शिकायत करने पर, मुखबीर की सहयोग से तीनो आरोपी को गिरफ्तार करके, 7000 रुपये वसूल किये l पोलीस निरीक्षक निशांत मेश्राम की मार्गदर्शन में सहायक पोलीस निरीक्षक दत्तात्रय कोलते, लखन महाजन, भूषण मदनकर, गुलाब भालसागर, गौरव बकाल ,रितेश मारशेतीवार, ने कार्यवाही कीl