नागपुर : पुरानी रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना जुनी कामठी पुलिस थाने के अंतर्गत घटी। इस मामले में पुलिस ने सब्जी मंडी के घायल युवक मोहम्मद फैजान एजाज अहमद (28) की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की पहचान शेख रेहान शेख मोहम्मद, शेख तौसिफ दोनों कामठी बस स्टॉप निवासी और मोना खान करीम खान (पुरानी खलासी लाइन निवासी) के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले आरोपी रेहान का फैजान के दोस्त से झगड़ा हो गया था। उस वक्त फैजान ने बीच-बचाव कर अपने दोस्त को बचाया था। तभी से आरोपी उससे नाराज था। सोमवार रात फैजान अपने एक दोस्त के साथ कसाईपुरा इलाके में खड़ा था। इसी दौरान आरोपी वहां आ गया। उसने पुराने विवाद को लेकर फैजान को गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। उसे चाकू मार कर घायल कर दिया और इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। घायल अवस्था में फैजान अस्पताल पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।