अभिव्यक्ति सांस्कृतिक कट्टा के अंतर्गत प्रस्तुत होंगा लोकनाट्य “विच्छा माझी पुरी करा”

    22-Nov-2023
Total Views |

cultural-event-vichha-majhi-puri-kara-nagpur - Abhijeet Bharat 
नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा, स्थानिक कलाकारों को रंगमंच उपलब्ध कराने के उददेश से मध्यदक्षिणी मुक्तांगण मे ‘अभिव्यक्ति सांस्कृतिक कट्टा’ के अंतर्गत दिनांक 24 नवंबर 2023 को शाम 6 बजे “विच्छा माझी पुरी करा” इस लोक नाट्य की प्रस्तुति दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के मुक्तांगण परिसर मे होंगी।
 
प्राचार्य राम शेवाळकर प्रतिष्ठान व प्रथमेश थिएटर्स, नागपुर निर्मित, श्री वसंत सबनीस लिखित ‘विच्छा माझी पुरी करा’ इस लोक नाट्य के 2 हजार से अधिक सफल प्रस्तुतियाँ हो चुकी है| यह दो अंकिय नाटक हास्य व्यंगों से भरपुर है| इसका निर्देशन श्री संजय वलीवकर द्वारा किया गया है एवं निर्माता श्री शंकर शंखपाळे है| द.म.क्षे.सां. केंद्र के प्रभारी निदेशक श्री के. के गोपालकृष्णन द्वारा, नागरिकों से यह आवाहन किया गया है कि भारी संख्या मे उपस्थित हो कर, इस प्रस्तुति का आनंद उठायें| तथा कलाकारों को प्रोत्साहन दे| यह कार्यक्रम नि:शुल्क है।
 
स्थानिक सांस्कृतिक गतिविधीयों को बढ़ावा देने के उद्देश से स्थानिक कलाकार/संस्था जो ललित कला मे कार्यरत है, इन्हे नि:शुल्क रंगमंच उपलब्ध कराया जायेंगा तथा लाईट, साउंड प्रचार प्रसार और मानधन के रूप मे एक मुश्त 15,000/- रुपये का भुगतान किया जायेंगाI स्थानिक कलाकार / संस्था जो साहित्य, नृत्य, नाटक, संगीत, लोक कला विधा मे कार्यरत है वे अपने कला प्रस्तुति के संदर्भ मे केंद्र मे आवेदन कर सकते हैI यह कार्यक्रम आपको नि:शुल्क रखना होंगा| आवेदन पत्र केंद्र कार्यालय मे उपलब्ध हैI इस अभियान में सहभाग लें, तथा इस योजना का लाभ उठाये| उपरोक्त प्रस्तुति इस शृंखला की प्रथम प्रस्तुति है।