Nagpur : शहीद टीपू सुल्तान (र.अ.) की जयंती मनाई

    21-Nov-2023
Total Views |
 
tipu-sultan-jayanti-aiimim-nagpur - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने उत्तर नागपुर में शहीद टीपू सुल्तान (र.अ.) की जयंती मनाई। टीपू सुल्तान की तसवीर पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। टीपू सुल्तान वो शासक थे जिन्होंने 18वीं सदी में ही मिसाईल बना कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे। महान क्रांतिकारी शासक टीपू सुल्तान के यौमे पैदाइश पर उन्हें खिराजे-ए-अकीदत पेश किया गया!
 
इस अवसर पर एआईएमआईएम नागपुर शहर महासचिव नसीम अख्तर, उत्तर नागपुर उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, वरिष्ठ नेता जहांगीर अंसारी, गुड्डू शाहरुख खान, हाफिज़ अख्तर आलम अशरफी, मोहम्मद एजाज, जावेद अंसारी, अजहर खान, जुनैद खान, शहजाद अली, मोहम्मद शारिक, गुड्डू मिस्त्री, मजीद खान, मोहम्मद नईम आदि उपस्थित थे।