'महा-रेशिम अभियान 2024' का शुभारंभ; संभागीय आयुक्त एवं रेशम निदेशक ने किया प्रसिद्धि रथ को रवाना

    21-Nov-2023
Total Views |

maha-resham-mission-2024-launch - Abhijeet Bharat 
नागपुर : संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी और निदेशक रेशम निदेशालय गोरक्ष गाडिलकर ने सोमवार को 'महा रेशम मिशन 2024' का शुभारंभ किया। इच्छुक किसानों से रेशम उत्पादन के लिए पंजीकरण कराने की भी अपील की है। बिदरी और गाडिलकर ने संभागीय आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर रेशम संचालनालय के उप निदेशक महेंद्र धावले, लेखा अधिकारी शुभदा चिंचोलकर, अधीक्षक के.टी. आले और जिला रेशम विकास अधिकारी स्वप्निल तायडे उपस्थित थे।
 
राज्य में 20 नवंबर से 20 दिसंबर 2023 के बीच 'महा रेशम अभियान 2024' के तहत रेशम उत्पादन के बारे में जन जागरूकता और प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले में गांव-गांव प्रचार रथ के माध्यम से जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। संभागीय आयुक्त एवं रेशम निदेशक ने अनुरोध किया है कि इच्छुक किसान संबंधित जिला रेशम कार्यालय में पंजीकरण करा लें।