भंडारा : भंडारा के चैतन्य मैदान में आयोजित "शासन आपल्या दारी' कार्यक्रम में जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहे थे तो अचानक प्रहार के कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने हंगामा खड़ा कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रहार नेता विनोद वंजारी मंच के समीप आये जोर जोर से 'कुर्सियां नीचे करो' जैसे नारे लगाने लगे। प्रहार नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों और परियोजना पीड़ितों को न्याय नहीं दे पा रही है। वही, भंडारा जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी जमकर हंगामा किया। नेताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार कह रही है कि वह लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनके दरवाजे पर आ रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ पुलिस अघोषित आपातकाल लगाकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है। यदि कोई भी उनसे सवाल हो तो उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है. इस बीच इस तरह की घटना से पुलिस व्यवस्था, सुरक्षा और व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।