Amravati : व्यवसायी ने सीने में गोली मारकर की आत्महत्या

    20-Nov-2023
Total Views |
 
amravati-businessman-suicide-ashok-singh - Abhijeet Bharat
 
अमरावती : अमरावती शहर में 'मिलन मिठाई' के डायरेक्टर अशोक होशियार सिंह शर्मा ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अशोक शर्मा पिछले कुछ महीनों से पैर की बीमारी से पीड़ित थे। राजापेठ पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी दी कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह आत्महत्या की है।
 
जानकारी के अनुसार, अशोक शर्मा का परिवार शाम को मंदिर में दर्शन के लिए गया था। उस समय परिवार ने उनसे साथ चलने का आग्रह किया, लेकिन वह घर पर ही रहे। घर पर कोई नहीं था इसका फायदा उठाकर अशोक शर्मा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अशोक शर्मा के पास पुराने बड़ी बंदूक थी। इसी बंदूक से उन्होंने खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया की कुछ दिन पहले उनके पैर की सर्जरी की गई थी। हालांकि, उनके पैर का दर्द कम नहीं हुआ और इसके कारण उन्हें परेशानी हो रही थी और वह तनाव में थे जिसके चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया है। फिलहाल राजापेठ पुलिस घटना की जांच कर रही है।