नागपुर : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पिछले कई वर्षों से अपराध जगत में सक्रिय मोहम्मद आरिफ मोहम्मद मिजरान (24), हस्तिनापुर, अजरी-माजरी निवासी के खिलाफ एमपीडीए दर्ज किया है। आरिफ के खिलाफ कलमना, यशोधरा नगर, न्यू कामठी, पाचपावली और तहसील थाने के अंतर्गत मारपीट, चोरी, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, दंगा करना, नशीली दवाएं बेचना, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। उसके बाद भी आरिफ ने 4 वारदातों को अंजाम दिया। कलमना पुलिस ने उस पर लगाम कसने के लिए उसका आपराधिक रिकॉर्ड क्राइम ब्रांच को भेज दिया। क्राइम ब्रांच ने प्रस्ताव की जांच की और एमपीडीए लगाने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त को भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया कि आरिफ को एमपीडीए के तहत एक साल के लिए औरंगाबाद सेंट्रल जेल में रखा जाए। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर नागपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। जल्द ही उसे औरंगाबाद जेल भेजा जाएगा।