Nagpur Crime: वाहनों का नुकसान करने वाला गिरोह सक्रिय; पाचपावली में ई-रिक्शा, दोपहिया वाहनों में आगजनी का मामला सामने आया

    19-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-crime-e-rickshaw-arson-gang - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : घर के सामने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। गैंग ने शनिवार तड़के पाचपावली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक ई-रिक्शा को जला दिया। इस घटना से चार दिन पहले एक मोटरसाइकिल और एक दोपहिया वाहन में आग लगा दी गई थी। इन घटनाओं से इलाके के नागरिकों में भय का माहौल है। आरोपियों का पता लगाने के लिए नागरिकों ने इलाके में 5 सीसीटीवी लगाए हैं। पाचपावली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पिछले दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में घरों के सामने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। बारसे नगर के शोभा खेत इलाके में रहने वाले नारायण माताघरे (50) ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं। रोजाना की तरह रात में उसने घर के सामने ई-रिक्शा खड़ा कर दिया। आधी रात के करीब समाजकंटकों ने उनके ई-रिक्शा में आग लगा दी। पड़ोसियों ने ई-रिक्शा को जलते हुए देखा। उनके चीखते ही गहरी नींद में सो रहे नारायण और मोहल्ले के लोग जाग गए। आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक ई-रिक्शा को काफी नुकसान हो चुका था। फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।